डिजायनर परिधान पहन मॉडल्स ने किया कैटवाक
डिजायनर परिधान पहन मॉडल्स ने किया कैटवाक-सेक्टर-29 में हुआ फैशन नाइट का भव्य आयोजन गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) : यहां सेक्टर-29 में भव्य फैशन नाइट का आयोजन किया गया। इसमें मॉडल्स ने डिजायनर परिधानों को पहनकर न केवल कैटवाक किया, बल्कि अपनी अदाओं से फैशन नाइट में जलवे भी बिखेरे। रंग-बिरंगे और बेहद ही आकर्षक परिधानों को पहनकर मॉडल यहां कैटवाक करती हुई नजर आई।बॉलीवुड के नामचीन लोगों में यहां मीत ब्रदर्स, सुबर्णा राय चौधरी, डिजायनर अभी सिंह, शांतनु सिंह, पूर्व मिस इंडिया लिज वर्मा समेत कई सेलिब्रिटी शनिवार की रात को गुरुग्राम में पहुंचे। यहां डि पल घोष की ओर से एक बार फिर से बेहतरीन शाम को क्यूरेट किया गया। जैसे ही यहां पर फैशन शो का शुभारंभ हुआ, सभी दर्शकों की नजरें मंच पर लगी रही। एक के बाद एक आकर्षक परिधान पहनकर कैटवाक करने आ रही मॉडल्स की न सिर्फ ड्रेस, बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका अंदाज-ए-बयां सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। यहां रैंप पर जिस तरह से कैटवाक मॉडल्स ने किया, वह अपने आप में अनुकरणीय रहा। हर कोई माडल्स के साथ-साथ डिजायनर्स की तारीफ भी कर रहा था। यहां बातचीत में डि पल घोष ने कहा कि यह फैशन शो उनके लिए कई मायने में विशेष है। वहीं पूर्व मिस इंडिया लिज वर्मा ने कहा कि इस बार उन्हीं की ट्रेंड मॉडल मिस वल्र्ड मानुशी छिल्लर के जीतने पर उनको कितनी खुशी हुयी। नोट : खबर के साथ 7एसएटीबी6 फोटो भी है।फोटो कैप्शन : गुरुग्राम के सेक्टर-29 में आयोजित फैशन नाइट में कैटवाक करती मॉडल्स।छाया : सतबीर भारद्वाज
|