पंजाबी एकता को देख गदगद हुए खट्टर, विकास कार्यों की लगा दी झड़ी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो को मिली मंजूरीन्यू और ओल्ड रेलवे रोड पर ऐलीवेटिड फ्लाईओवर मांग की मंजूर95 वर्ष से अधिक के बुुजुर्गों को किया सम्मानित
गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव) :राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंजाबी समुदाय पर विकास कार्यों के लिए जमकर बरसे और जो मांगा वही दिया। न्यू और ओल्ड रेलवे रोड दोनों पर ऐलीवेटिड फ्लाईओवर की भी मांग मान ली। साथ ही मेट्रो को भी रेलवे स्टेशन तक जोडऩे की पंजाबी समुदाय ने मांग रखी थी लेकिन मनोहर लाल खट्टर अपने समुदाय पर इतने बरसे कि विकास कार्यों की वर्षा ही कर दी। खट्टर के भाषण से गदगद हुआ पंजाबी समुदायखट्टर पहली बार पंजाबी समुदाय को एकजुट करने में कामयाब हुए हैं और यही कारण है कि पंजाबी समुदाय के हर विकास कार्यों की बात को मानते हुए कहा जल्द ही सर्वे कराकर सभी मांगों को पूरा करा दिया जाएगा। पंजाबी समुदाय भी सीएम खट्टर के भाषण को सुनकर गदगद हो गया। गुरुग्राम में चार मंजिला मकान बनाने के अनुमति दिए जाने के बाद अब चारों फ्लोर की अलग-अलग रजिस्ट्री भी करवाने की अनुमति दी जाएगी। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरुग्राम में पंजाबी बिरादरी महासभा गुडग़ांव द्वारा आयोजित मधुर मिलन एवं अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए की गई। 95 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को किया सम्मानितरविवार को गुरुग्राम के सैक्टर-4 में देर सांय तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से सभी सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे समाज को संगठित कर देशहित में काम करने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने 95 वर्ष या इससे अधिक आयु के 8 बुजुर्गों को उनके स्थान पर जाकर सम्मानित किया। डीएलएफ और सुशांत लोक होगी निगम में शामिलमुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में प्राईवेट बिल्डरों द्वारा विकसित कॉलोनियों को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की कार्यवाही की जा रही है। अब तक गुरुग्राम की 6 कॉलोनियां नगर निगम द्वारा टेक ओवर की जा चुकी हैं और जल्द ही सुशांत लोक-प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा डीएलएफ-प्रथम, द्वितीय व तृतीय को भी शामिल किया जाएगा। महासभा ने इन कॉलोनियों को नगर निगम में शामिल करने की मांग यह कहते हुए उठाई थी कि सुशांत लोक और डीएलएफ की कॉलोनियों में जन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक पहुंचगी मेट्रोगुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को मैट्रो से जोडऩे की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में वे जल्द ही कार्यवाही करवाएंगे। गुरुग्राम में न्यू रेलवे रोड़ तथा ओल्ड रेलवे रोड़ को ऐलिवेटिड बनाने के बारे में रखी गई मांग का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके लिए सर्वे करवाने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थितकार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, प्रसिद्ध हृद्य रोग विशेषज्ञ डा. नरेश त्रेहन, मेनकाईंड फार्मा के मालिक रमेश जुनेजा, महासभा के प्रधान डा. सुभाष खन्ना, अनुराग बक्शी, महासभा के चीफ एडवाईजर पूर्व विधायक धर्मवीर गाबा, तिलक राज मलहौत्रा, दीवान दुरेजा, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष हरविंद कोहली भी उपस्थित थे। बी आर सिकरी ने मंच संचालन किया जबकि महासभा के मुख्य संरक्षक डा. एन सी वधवा ने आए हुए अतिथियों तथा सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। नोट : खबर के साथ 28एसएटीबी1 फोटो भी है।फोटो कैप्शन : पंजाबी समुदाय को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरछाया : सतबीर भारद्वाज
|