स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीसी ने ली बैठक
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीसी ने ली बैठकगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार सामाजिक कार्यों तथा सीएसआर में सराहनीय कार्य करने वाले जिला के कॉर्पोरेट्स व स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन पुरस्कार सीएसआर के तहत जिला में सराहनीय कार्य करने वाले कॉर्पोरेट्स को दिए जाएंगे। इसी प्रकार तीन पुरस्कार सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक कार्यों के लिए, तीन विशेष पुरस्कार अध्यापकों के लिए, तीन पुरस्कार श्रेष्ठ स्वच्छता कर्मियों के लिए, तीन पुरस्कार उन रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों को दिए जाएंगे जिन्होंने अपनी सोसायटी मेें ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। तीन पुरस्कार जिला के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को दिए जाएंगे। इसके अलावा, जिला में बहादुरी का असाधारण कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए नोटिस जिला की वैबसाईट पर डाला जाएगा तथा पात्र व्यक्ति अथवा संस्थाएं 8 अगस्त तक अपना आवेदन गुरुग्राम के लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित नगराधीश के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह सरकारी विभाग भी सराहनीय कार्य करने वाले अपने दो कर्मचारियों अथवा अधिकारियों के नामों की सिफारिश भेज सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से पुरस्कार प्रदान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएं। इसमें जिला के प्राईवेट स्कूलों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। इनका चयन अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा 7 अगस्त को किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल बच्चे पीटी शो व डंबल शो तथा लेजियम शो का आकर्षक प्रदर्शन करेंगे।
|