पर्यावरण सुधारने में सबको निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी:डा अरोड़ा
पर्यावरण सुधारने में सबको निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी:डा अरोड़ा गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):चीफ मेडिकल आफिसर डा गुलशन अरोड़ा का कहना है कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एवं संस्थाओं को अपनी.अपनी सक्रिय एवं अहम जिम्मेदारी निभानी होगी अन्यथा आने वाले वर्षों में हमें और भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि धुम्रपान का त्याग व केमिकल की बजाय प्राकृतिक संसाधनों से तैयार उत्पादों का उपयोग करके भी हम पर्यावरण स्वच्छ बनाने में अपना खास योगदान दे सकते हैं। सेक्टर-31 के एक निजी स्कूल में जल-वायु संरक्षण समिति व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह में बोलते हुए डा गुलशन अरोड़ा ने कहा कि प्रदूषण के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं। लेकिन पौधारोपण ही एक मात्र ऐसा उपाय है। जिससे हम प्रदूषण की स्थिति से पार पाने में कामयाब हो सकते हैं। रोटरी कम्यूनिटी के अध्यक्ष रविंद्र जैन ने कहा कि पर्यावरण संतुलित रखने के लिए रोटरी क्लब प्रति वर्ष बढ़ी संख्या में पौधारोपण कराता है। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले साल हरित गुरुग्राम अभियान के तहत दस लाख पौधे लगाने का अभियान चला रही जल.वायु संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुखबीर चौहान ने समिति के पौधारोपण कार्यक्रम से अवगत कराते हुए विभिन्न प्रजाति के पौधों की विशेषताओ के बारे में बच्चों व मौजूद लोगों को जानकारी दी। स्कूल प्राचार्या गीता श्रीनिवासन ने कहा कि उनके स्कूल के संस्थापक डा ए.एफ .पिंटो व प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो छात्र.छात्राओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बने रहने की प्रेरणा देते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से स्कूल में आंरभ किए गए पौधारोपण अभियान के तहत स्कूल व आसपास के क्षेत्र में सैकड़ो पौधे लगाए जाएगें। स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं एवं संगीतमय प्रस्तुति से पर्यावरण सुरक्षा का बेहतर संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह संदेश देने का सार्थक प्रयास किया कि पोलीथीन का इस्तेमाल न केवल पशुओं के लिए खतरनाक है। बल्कि इससे जल संचय में भी बडी बाधा आती है।समारोह को हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया, रोटरी क्लब साउथ सिटी के पवन सपरा व नर्चर नेचर फाउंडेशन के मृत्युंजय शुक्ला ने संबोधित किया। पौधारोपण कार्यक्रम में मानव आवाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अभय जैन, जल.वायु संरक्षण समिति के महासचिव धर्मेंन्द्र बजाज, तिलक राज बांगा व सेक्टर.14 आरडब्यलूए के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।
|