गुडग़ांव के डॉन की थी दाउद के गुर्गो से दोस्ती
-मुंबई में ही बैठकर साईबस सिटी से ही कमाता था करोडो।-दो दर्जन से अधिक की माशुकाएं।-100 करोड़ से अधिक की उगाही कर चुका था गुडग़ांव का डॉन संदीप गाडौली।कुख्यात आतंकवादी दाउदी इब्राहम के गुर्गो से दोस्ती का हाथ मिलाकर अपराधी दुनिया में अपना नाम कमाने की चाहत में मुंबई में ही डेरा डाले हुए था कुख्यात बदमाश संदीप गाडौली। अब सवाल ये उठता है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की गुफिया एजेंसी पर भी अब सवालियां निशान खड़ा हो गया है कि कैसे उन्हें इस बात की भनक नही लगी कि दाउद के गुर्गो से दोस्ती गाठने के लिए ही संदीप गाडौली पिछले कई वर्षो से मुंबई में ही डेरा डालता था। हालांकि पिछली बार पब-बार में मुंबई मेंं ही सुर्खियों में आया था गुडग़ांव के अपराधी दुनिया का डॉन संदीप गाडौली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप गाडौली फर्जी पासपोर्ट के द्वारा कई बार दुबई की भी यात्रा कर चुका है और उसकी वहां पर दाउद के गुर्गो से भी मुलाकात हुई थी और उसके बाद ही गुडग़ांव का अपराधी दुनिया का डॉन सुखियों में चल रहा था हालांकि उसके परिवार के लोग पै्रस कांफ्रेस करके बता भी चुके थे कि उसका अपराधिक दुनिया से कोई संबंध नही है। लेकिन इस बार भी डॉन को शूट कर साईबर सिटी में ही नही बल्कि हरियाणा समेत महाराष्ट्र में भी नाम कमा लिया है। बता दें कि इस इनामी बदमाश को गुडग़ांव पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी तलाश रही थी। और खुफिया विभाग के पास भी यह जानकरी थी कि हरियाणा के इस कुख्यात बदमाश ने दाउद के गुर्गो से दोस्ती कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। हालांकि इस डॉन के आतंक को देखते हुए गुडग़ांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने एक अति गोपनीय बैठक कर आदेश दिए कि किसी भी तरह इस कुख्यात बदमाश को खोज निकालों चाहे पुलिस को कोई भी कुर्बानी क्यों न दी जाएं। और इसके लिए ही क्राइम ब्रांच की टीम भी गठित की गई थी हालांकि क्राइम ब्रांच की टाम को सबसे बड़ी कामयाबी दिलाई इस कुख्यात डॉन की माशुकाओं ने बता दें कि इसकी माशुकाएं एक दो नही बल्कि दो दर्जन से भी अधिक माशुकाओं से संबंध रखता था संदीप गाडौली और पुलिस को जब यह जानकारी मिली की दाउद के गुर्गो को भी यह अपनी माशुकाओं की उनसे भी दोस्ती करवाता था। एक से बडक़र एक परी रखने का शौकिन था गुडग़ांव डॉन संदीप गाडौली।हालांकि पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क को भी मुबारकाद देने वालों का इस इंकाउटर के बाद तांता लग गया था कोई गुलदस्ते दे रहा था तो कोई फोन पर उन्हें बधाई दे रहा था बता दें कि राज्य सरकार के कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने भी दी गुडग़ांव पुलिस आयुक्त को बधाई। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि गुडग़ांव का डॉन कितनी धाख रखता था। उसके एक फोन से ही करोडो रूपए की उगाही हो जाती थी। मुंबई में बैठकर ही चलाता था कुख्यात बदमाश अपनी उगाही का धंधा।उगाही के ही कारण आज संदीप गाडौली ने तकरीबन 100 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति बना ली थी। सूत्रों की बातों पर यकिन किया जाए तो संदीप गाडौली की डायरी से मिले बड़े-बड़े अधिकारियों के सम्पर्क व एक डीआईजी क्राइम से भी उसके संबंध होने पर अब इन लोगों पर भी विभागीय कार्यवाही हो की आशंका जताई जा रही है।
|