नए हेयर स्टाईल में दिखे कॉमेडी किंग कपील शर्मा।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो में डबल रोल में दिखेंगे। दरअसल कपिल के पुराने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिलश् में बिट्टू का भाई बना सिट्टू ही अब नए अवतार में दिखेगा। फिलहाल टीवी पर ऑन एयर हो रहे दा कपिल शर्मा शो में कपिल कप्पू का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन जल्द ही दर्शकों को इसमें कप्पू का भाई गप्पू भी नजर आएगा। बड़ी-बड़ी हिप्पी में दिखेगा गप्पू।कपिल ने सोमवार रात को गप्पू के नए लुक की फोटो ट्वीट की। बता दें कि कपिल के पुराने शो में सिट्टू का किरदार भी काफी पॉपुलर हुआ था। अब देखना है कि गप्पू के रोल में कपिल क्या धमाल मचाते हैं। कपिल की बुआ भी लौटीकॉमेडी नाइट्स की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह एक बार फिर कपिल की टीम का हिस्सा बन गई हैं। रविवार को उन्हें पहली बार दा कपिल शर्मा शो में देखा गया और आते ही वे मजाक में ही सही कृष्णा के शो पर निशाना साधने से नहीं चूकीं। उनके मुताबिकए वे गलत सोसाइटी में पहुंच गई थीं। हाल ही में पहुंची थी हैप्पी भाग जाएगी की टीम। रविवार के एपिसोड में अपकमिंग फिल्म श्हैप्पी भाग जाएगीश् की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी। डायना पेंटीए अभय देओल और अली फजल ने इस दौरान कपिल की पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की। बता दें कि डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और प्रोड्यूसर आनंद एल राय की यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी।
|