रेस 3 में दिखेंगे सुलमान।
सैफ अली खान रेस-3 में नहीं होंगे। वे इस फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब तीसरी फिल्म के लिए उनकी जगह सलमान को साइन करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट प? रहे हैं। वे कुछ दिनों में इसका फैसला लेंगे। कबीर खान की ट्यूबलाइट के बाद सलमान के सामने दो प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से वे एक चुन सकते हैं। रेस-3 के अलावा दबंग-3 भी है, जिसका निर्माण उनके भाई अरबाज खान कर रहे हैं। इस फिल्म के 2018 में आने की घोषणा हुई है। अब देखना है कि दोनों फिल्मों के बीच सलमान कैसे सामंजस्य बैठाते हैं।
|