कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआइ में दर्ज कराई 3 शिकायतें
आम आदमी पार्टी से निलंबित किये गए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के अलावा केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए कराई गई लैंड डील और आप नेताओं के विदेश दौरों के लेकर शिकायत की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कल तक आप नेताओं ने विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की तो वे अनशन पर बैठेंगे। कपिल मिश्रा ने दावा किया कि उन्हें आप नेताओं के भ्रष्टाचार से जुड़ी 211 शिकायतें मिली हैं। कपिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप के नेताओं ने अगर अपनी विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं की तो वह बुधवार से अपने घर पर इन नेताओं के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे।
कपिल के मुताबिक, उनके पास इन नेताओं की विदेश यात्राओं की डीटेल्स हैं। इसके अलावा, पूरी दुनिया में मौजूद उनके लोग भी उन्हें इसकी डीटेल्स मुहैया करा रहे हैं। और ज्यादा जानकारी मांगने पर कपिल ने कहा कि वह सारे सबूत लिफाफे में सीबीआई को सौंपेंगे। वह सारी जानकारी इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं क्योंकि बतौर सीएम केजरीवाल बेहद पावरफुल हैं और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
चुनाव लडऩे की चुनौती
कपलि ने आगे केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा क िअगर आप में हम्मित है तो करावल नगर से दोबारा चुनाव लडक़र दखिाइए। आपके पास पैसा है लोग हैं, मैं बल्किुल अकेला हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं है। तो आइए चुनाव लड़एि और जीत कर दखिाइए। आपको इस्तीफा देने की भी जरूरत नहीं है, आप दल्लिी सीट से वधिायक बने रहएि और मेरे क्षेत्र करावल नगर से चुनाव लड़एि और जीत कर दखिाइए। मुझे पता है क िआप आज वधिानसभा में अपने लएि तालयिां बजवाएंगे और मुझे गालयिां पड़वाएंगे। वहां आपके लोग हैं आपकी सत्ता है लेकनि मैं आपकी हर चाल जानता हूं। मुझे पता चला है क िआप मेरी वधिानसभा की सदस्यता भी खत्म करवाने वाले हैं। लेकनि मुझे फर्क नहीं पड़ता।
भाजपा का प्रदर्शन
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित रूप से घूस लेने के आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
|