US: पूर्व NSA ने स्वीकारा रूसी राजजूत से किया था संपर्क, ट्रंप के दामाद पर भी लगे आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार मिशेल फ्लिन की ओर से एफबीआई को झूठे बयान दिए जाने का मामला थम नहीं रहा है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि उन्हें रूसी राजदूत से बातचीत करने के ऑर्डर देने वालों में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पति जेरेड कुशनर भी शामिल रहे। हालांकि, कोर्ट में यह साबित नहीं हुआ है कि फ्लिन और रूसी राजदूत के बीच कोई संभावित सांठगाठ हुई, लेकिन फ्लिन की ओर से अपराध को स्वीकार लिए जाने के बाद ट्रंप सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट में यह मुद्दा भी उठा कि ट्रंप प्रशासन के बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी थी फ्लिन की रूसी अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ रही हैं। साथ ही आधिकारिक मंजूरी के आदेश में जेरेड कुशनर भी शामिल थे।
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी हस्तक्षेप के शक की वजह से अमेरिका के सियासी महकमे में यह मुद्दा गरमाया हुआ है। इससे पहले भी ट्रंप के कई सहयोगियों पर सवाल खड़े हो चुके हैं। बता दें कि एफबीआई के पूर्व निदेश रॉबर्ट मूलर पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कर रह हैं। मूलर ने कहा कि फ्लिन ने एफबीआई को गुमराह करने की कोशिश की।
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि फ्लिन को फरवरी में ही उनके पद से हटा दिया गया था। फ्लिन, ट्रंप प्रशासन के पहले और चुनाव अभियान से जुडे चौथे सदस्य हैं जिन पर इस सिलसिले में आरोप लगाए गए हैं।
|