अभिनेता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर किए कई खुलासे, बताया 'सब्जी मंडी' जैसा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री के नए एक्टर्स पर निशाना साधा है। एक कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद ने ये बातें कहीं, धर्मेंद्र इससे पहले भी फिल्म कलाकारों को आड़े हाथों लेते रहे हैं।एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री को 'सब्जी मंडी' बताया। आज के नए एक्टर्स पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'ज्यादातर कलाकार पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। आप उन्हें पैसे दें वो हर काम कर देते हैं।'धर्मेंद्र ने कहा कि 'आज का समय उनके समय से अलग हैं। बॉलीवुड सब्जी मंडी बन गया है। जहां आप सब्जियां बेचते हैं, खरीदते हैं और सौदेबाजी करते हैं। एक्टर पैसों के लिए कहीं भी नाचने-गाने को तैयार हैं। यही नहीं वो तो तेल मालिश करने को भी तैयार हैं, बस आप उन्हें पैसे दें।' धर्मेंद्र ने बताया कि 'आज का समय उनके समय से अलग है। पहले पैसा ही सब कुछ नहीं होता था।'इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि 'दिलीप कुमार और मधुबाला उनके प्रेरणास्रोत थे। दोनों को देखकर मैं सोचता था कि ये लोग किसी और दुनिया से हैं। बाद में जब मुझे भी इतना प्यार मिला तो लगा कि लोग मुझे भी पसंद करते हैं।'फिल्मों के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिलने पर धर्मेंद्र ने कहा कि 'मुझे इस बात को कोई मलाल नहीं है कि कोई अवॉर्ड नहीं मिला। इंडस्ट्री में आपको अवॉर्ड लेने आना चाहिए। मुझमें वह शातिरपन और खूबी नहीं थी। लोग अवॉर्ड पाने के लिए ओछे तरीके अपनाते हैं।'
|