सस्ती बाइकें भी हो जाएंगी 5 से 10 हजार रुपए महंगी, ये है बड़ा कारण
साल 2020 से देश में भारत स्टेज-5 लागू हो जाएगा, जिसके कारण सभी दोपहिया वाहनों की कीमत में उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि सबसे ज्यादा प्रभाव किफायती बाइकों के सेगमेंट परपड़ेगा। ऐसे में एंट्री लेवल बाइक्स सस्ती नहीं रह जाएंगी।
पढ़ें: 21 दिन में ही 15,000 लोगों ने खरीदा ये स्कूटर, फीचर्स हैं बेहद खास
दरअसल 1 अप्रैल 2020 के बाद से सभी वाहन निर्माताओं के लिए बीएस-5 उत्सर्जन मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा और ऐसा करने के लिए कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) में निवेश करने के साथ ही एग्जॉस्ट सिस्टम पर भी फिर से काम करना होगा।एक अनुमान के मुताबिक, बीएस-5 लागू होने के बाद दोपहिया वाहनों की कीमत में औसतन 5-10 हजार रुपए का इजाफा हो सकता है, जो कुछ बाइकों की कीमत का 10 फीसदी तक होगा। किफायती बाइकों की कीमत फिलहाल 33 हजार से शुरू होकर 55 हजार तक जाती है। इनमें 100 से 110 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन होता है। बता दें कि किफायती बाइकों में देश कीसबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प सबसे ऊपर काबिज है।
|