कोहली ने बनाया टेस्ट का बेस्ट स्कोर
विराट कोहली का अपने घरेलू मैदान कोटला पर ये पहला दोहरा शतक रहा। इस पारी में उन्होंने 238 गेंदों में 20 चौकों की मदद से ये दोहरा शतक जमाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली नाबाद 156 रन पर थे। कोहली ने दूसरे दिन भी उसी तरह से श्रीलंका के गेंदबाज़ों का इम्तिहान लेना जारी रखा। विराट कोहली 243 रन बानकर आउट हो गए ये स्कोर उनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर रहा। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन था जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में बनाया था। इस पारी के दौरान ही कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन भी पूरे कर लिए। पिछले 15 महीने में ये कोहली के बल्ले से निकला ये छठा दोहरा शतक है।
ग लाई श्रीलंका की रणनीति !
लंच के बाद दिल्ली में स्मॉग के के चलते कुछ देर के लिए मैच में बाधा पड़ी। श्रीलंका के खिलाड़ियों को दिल्ली में बढ़ते स्मॉग की वजह से परेशानी हो रही थी और चार-पांच श्रीलंका खिलाड़ियों ने तो मास्क भी लगाया हुआ था। इसके बाद गेंदबाज़ गमागे को दिक्कत हुई तो चांडीमल ने अंपायर से शिकायत करी कि इस स्मॉग की वजह से उन्हें मैच खेलने में परेशानी हो रही है। इसके बाद अंपायर ने मैच रेफरी डेविड बून से बातचीत की और फिर से मैच शुरु हो गया। हालांकि इसके अगली ही गेंद पर अश्विन आउट हो गए। इसके बाद साहा मैदान पर आए तो फिर से इस स्मॉग की परेशानी के चलते मैच को श्रीलंका के खिलाड़ियों ने रोक दिया। इसके बाद विराट कोहली को गुस्सा आ गया। उन्होेने एक बार तो अपना बैट भी फेंक दिया था। अंपायर से बात करने के बाद मैच शुरु हुआ तो इसके बाद अगले ही ओवर में कोहली 243 रन पर संदकन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसी के साथ कोहली ने एक बार फिर से तिहरे शतक का मौका गंवा दिया। कोहली को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि जब मैच रेफरी ने मैच को जारी रखने का निर्देश दे दिया था तो उसके बाद भी श्रीलंका के खिलाड़ी बार-बार मैच में रुकावट क्यों डाल रहे हैं?
कोहली ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ कोटला के मैदान विराट कोहली 245 रन पर आउट हो गए, लेकिन अपना विकेट गंवाने से पहेल कोहली ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक ठोक दिया। खास बात ये है कि ये सभी दोहरे शतक विराट ने भारत का कप्तान रहते ही बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ब्रायन लारा के बतौर कप्तान पांच दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नागपुर में दोहरा शतक लगाकर कोहली ने लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
सहवाग और सचिन के बराबर पहुंचे कोहली
अपने घरेलू मैदान दिल्ली पर लगाए गए इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा दोहरे शतकों की भी बराबरी कर ली। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे। इन दोनों ने 6-6 दोहरे शतक जड़े थे और इस मुकाबले में कोहली ने इन दोनों की बराबरी कर ली। खास बात ये है कि कोहली ने इन दोनों से बहुत कम पारियों में ये कमाल किया है। तेंदुलकर ने ये 6 शतक 329 तो सहवाग ने 180 पारियों में लगाए थे, वहीं कप्तान कोहली ने ये काम सिर्फ 105 पारियों में किया है।