गुजरात से दिल्ली तक मंदिर मुद्दे को गरमाने में जुटी भाजपा
राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को गुजरात के सियासी दंगल से देश की राजधानी दिल्ली तक गरमाए रखने में भाजपा जुट गई है। चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीखे बयान के बाद बुधवार को पार्टी नेताओं के ट्विटर पर राहुल गांधी और कपिल सिब्बल पर हमले तेज हो गए। पार्टी प्रवक्ता जीएलवी नरसिम्हा राव ने राहुल को बाबर का भक्त और खिलजी का रिश्तेदार करार दिया तो यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने राहुल को खिलजी का बेटा ही बता दिया। राम मंदिर मामले की सुनवाई 2019 लोकसभा चुनाव के बाद तक टालने की दलील पर साक्षी महाराज ने ट्वीट किया कि विवादित ढांचे के गिरे लंबा वक्त हो गया है। अब इस विवाद के निपटारे में देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देर होती है तो देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
|