पहले बेरहमी से की हत्या, पेट्रोल डाल लाश जलाने का वीडियो भी किया वायरल
उदयपुर.राजस्थान के राजसमंद शहर में बुधवार को बेरहमी की हद पार करने वाली घटना हुई। हत्या करने के लिए हत्यारा दोस्ती का हवाला देकर शख्स को खेत पर ले गया। वहां पीछे से गैंती से वार कर उसकी हत्या कर दी फिर लाश को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला। इतना ही नहीं, इसका लाइव वीडियो भी बनवाया, फिर वायरल किया। वीडियों में कहा- अपनी बहन की बेइज्जती का बदला ले रहा है.- बुधवार को कलेक्ट्री से महज 700 मीटर ये घटना हुई। हत्यारे का नाम शंभूलाल रैगर है और मृतक 50 साल का अफराजुल उर्फ भुट्टू है। भूट्टू वेस्ट बंगाल का रहने वाला था। वह 20 साल से राजसमंद में कंस्ट्रक्शन में ठेकेदारी का काम कर रहा था। - पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वायरल वीडियो में शंभूलाल को स्कूटी पर बैठाकर अपने खेत पर ले जाने के बाद वहां गेंती से ताबड़तोड़ वार करते हुए दिख रहा है। यह वीडियो आरोपी ने खुद बनवाया है। इसमें शंभूलाल सड़क खोदने वाली गेंती से हमला कर रहा है। इसके बाद गंडासे से भी वार करता है। गैंती सेे सिर और पेट पर कई वार किए गए। इससे आंतें भी बाहर निकल आईं। - वीडियो में शंभूलाल लव जिहाद, देशभक्ति समेत कई मुद्दों पर लंबा भाषण देता दिख रहा है। यह भी कह रहा है कि वह अपनी बहन की बेइज्जती का बदला ले रहा है। वीडियो में बच्ची भी दिख रही है। घटना के बाद से सब फरार हैं। 80 फीसदी तक मिली जली लाश - पुलिस के मुताबिक, शंभूलाल ने वारदात को अपने ही खेत पर अंजाम दिया। वहां अफराजुल की लाश 80 फीसदी तक जली लाश मिली। पास ही गेंती, पेट्रोल की बोतल, अधजले आधार कार्ड, पहचान पत्र और मोटरसाइकिल भी मिली है। - पुलिस शुरुआती मामले को आपसी रंजिश का मान रही है। वहीं स्टेट के होम मिनिस्टर गुलाब कटारिया ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया ताकि आरोपी को तुरंत पकड़ा जा सके।
|
|
|