इस घर की छत पर चढ़ना, फोटो खिंचना मना है, हर बार थाने में देनी पड़ती है सूचना
रायपुर.स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (माना) से लगा गांव बरौदा। यहां रहते हैं नारायण यादव, गांव का इकलौता ऐसा घर जिसकी छत से एयरपोर्ट और रनवे साफ नजर आता है। यही नहीं छत से खिड़की के पास बैठे यात्रियों के चेहरे तक देखे जा सकते हैं। लेकिन ये सब इनके लिए मुसीबत बन गया है, क्योंकि, उन्हें छत पर खड़े होने व फोटो खींचने की मनाही है। रिश्तेदार को बुलाने से पहले थाने में बताना पड़ता है। मेहमान को छत पर न ले जाने और फोटो अथवा सेल्फी क्लिक न करने के निर्देश भी उन्हें दिए गए हैं। रामनारायण ने बताया कि जब एयरपोर्ट शुरू हुआ तो - दूर-दूर से लोग हवाई जहाज देखने घर आते थे। कुछ समय बाद जब ये बात सिक्योरिटी टीम को पता चली तो हमें किसी को छत पर न चढ़ने देने के लिए कहा। - अब कोई आता है तो हम उसे मना कर देते हैं। सुरक्षा के लिए बहुत से निर्देश दिए हैं। - पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट के कारण आसपास के गांव संवेदनशील क्षेत्र है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर लोगों को बहुत से निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं कोई चूक न हो।’’ एयरपोर्ट की बढ़ेगी सीमा, हमें शिफ्ट करेंगे - ज्यादा देर तक छत पर खड़े रहने पर पुलिस और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम घर आ जाती है, ऐसा कई बार हो चुका है। पहले हमारे यहां फलदार पेड़ भी लगे थे, सिक्योरिटी टीम ने कहा कि इनपर चढ़कर कोई एयरपोर्ट में घुस सकता है इसलिए सभी काट दिए। अब एयरपोर्ट की सीमा बढ़ाई जा रही है, संकेत मिले हैं जल्द हमें शिफ्ट किया जाएगा’
|