घर के लिए लोन लेने पर देनी होगी इतनी EMI, होगी 1.25 लाख रुपये से ज्यादा की सेविंग
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में किसी तरह की कोई कटौती नहीं किए जाने से बैंक फिलहाल अपने सभी लोन पर ब्याज दर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं करेंगे। लेकिन तब भी आपको घर लेने वालों के लिए कम से कम 1.26 लाख रुपये की सेविंग होगी। पहले जहां आरबीआई की यह दर 6.25 फीसदी थी, वहीं अब यह घटकर पिछले चार महीने से 6 फीसदी की दर पर स्थिर है। इस बार भी रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया हैइतनी होगी लोन की ईएमआई में सेविंगआपको लोन में कितनी सेविंग होगी यह आपके लोन की ब्याज दर पर तय होता है, जिस पर बैंक आपको लोन देता है। अगर आपका बैंक 8.25 फीसदी की दर से 30 लाख रुपये का लोन देता है तो आपको केवल 3134873 रुपये देने होंगे। 8.5 फीसदी की दर से होम लोन की ईएमआई पर 3248327 रुपये देने पड़ रहे हैं। इस हिसाब से पूरे लोन पर 1.14 लाख रुपये की सेविंग होगी। इस तरह 15 हजार की मासिक ईएमआई पर आपको 333 रुपये की सेविंग होगी। SBI से लिया है लोन तो यह होगी EMI अगर आपने एसबीआई से होम लोन लिया है और वो 8.35 फीसदी की दर से इंटरेस्ट चार्ज कर रहा है तो फिर 30 साल के लिए 20 लाख रुपये के लोन पर फिलहाल 15166 रुपये हर महीने ईएमआई के तौर पर दे रहे होंगे। इसके अलावा आपको पूरे लोन पर 34,59,818 दे रहे होंगे। वहीं अब अगर एसबीआई इंटरेस्ट रेट को घटाकर के 8.10 करता है तो फिर लोन की हर महीने ईएमआई 14,814.95 हो जाएगी। वहीं पूरे लोन अमाउंट पर 33,33,382 रुपये देने होंगे। इस हिसाब से आपको हर महीने 352 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा पूरे लोन पर 126436 रुपये की सेविंग होगी।
|