सैफ अली खान के 'कालाकांडी' का ट्रेलर रिलीज, बोल्ड सीन्स से भरी है फिल्म
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की किस्मत फिल्मी दुनिया में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है। उनकी फिल्म 'शेफ' के फ्लॉप होने के बाद अब एक बार फिर वो अपने लक को आजमाने दर्शकों के सामने आने वाले हैं। अब सैफ अली खान फिल्म 'कालाकांडी' में नजर आएंगे जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सैफ को कैंसर हैं और वो अजीब नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में आपको बोल्ड सीन्स और गालियों की भरमार मिलेगी। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है जिसमें सेंसर बोर्ड ने 73 कट्स लगाने के आदेश दिए थे। देखें फिल्म का ट्रेलर-फिल्म 'कालाकांडी' पहले सितंबर 2017 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब वो 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। ट्रेलर से कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में सैफ पीले कलर का फर वाला कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारी छोटी-छोटी चोटियां बनाई हुई हैं और उनके एक हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है। पोस्टर में सैफ का लुक देखकर सबको हैरानी हो रही थी क्योंकि वो सच में अजीब दिख रहे थे।
|