विराट अकेले नहीं, इन क्रिकेटर्स को भी हुआ बॉलीवुड हसीनाओं से इश्क
एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शादी की चर्चा आम है। हालांकि इन खबरों के बीच अनुष्का के प्रवक्ता ने खबर को अफवाह करार दिया है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब कोई क्रिकेटर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के इश्क में क्लीन बोल्ड हुआ हो। आगे स्लाइड में देखिए कुछ ऐसी ही चर्चित जोड़ी सागरिका-जहीर इस लिस्ट में सबसे नया नाम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान का है। डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार पिछले महीने इस हॉट कपल ने गुपचुप शादी कर ली।हेजल-युवराज टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच भी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। आखिरकार पिछले साल 29 नवम्बर को गोवा में एक ग्रैंड सेरेमनी में ये कपल एक-दूसरे का हो गया। युवी के लिए हेजल लकी साबित हुई और शादी के बाद उन्होंने जोरदार तरीके से टीम में वापसी की। गीता बसरा-हरभजन सिंह बॉलीवुड स्टार गीता बसरा और टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के पास फगवाड़ा के एक पांच सितारा क्लब में 29 अक्टूबर 2015 को सात फेरे लिए। लंबे समय से इस जोड़ी की शादी का इंतजार फैंस को था। दोनों अक्सर पार्टी, इवेंट, अवार्ड सेरेमनी में नजर आते रहते थे।संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने दौर की हॉट एक्ट्रेसेज में शूमार संगीता बिजलानी और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई। मुलाकात, दोस्ती और प्यार में कब बदली किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। पहले से शादीशुदा अजहर ने संगीता से शादी भी की। मगर बाद में दोनों ने तलाक ले लिया।शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी लाखों दिलों की धड़कन रही शर्मिला टैगोर पर क्रिकेटर और पूर्व कप्तान नवाब पटौदी का दिल आ गया। दोस्त की पार्टी में हुई उस मुलाकात में ही शर्मिला के आशिक हो चुके पटौदी को उन्हें लुभाने के लिए लाख जतन करने पड़े। आखिरकार बाग में दोनों ने शाही अंदाज में शादी रचाई।
|