ये कंपनी ला रही ऐसा स्मार्टफोन जिसमें होगा 3 लेंस वाला 40 MP कैमरा
तकनीक के साथ स्मार्टफोन के कैमरा भी दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं। आजकल के स्मार्टफोन में डुअल लेंस वाले कैमरा का ट्रेंड चल पड़ा है। हालांकि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही अपने स्मार्टफोन में तीन लेंस वाला 40 मेगापिक्सल कैमरा देने जा रही है।कंपनी के आने वाले P-सीरीज के स्मार्टफोन के कुछ विज्ञापन ऑनलाइन देखे गए हैं। इन विज्ञापनों में फोन में तीन लेंस वाला 40 मेगापिक्सल कैमरा, 5X हाइब्रिड जूमिंग और 24 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है। हुवावे ने इस स्मार्टफोन के लिए कैमरा कंपनी Leica की सहायता भी ली है। इसी कंपनी ने Huawei P10 और Huawei Mate 10 के कैमरे पर भी काम किया था।
|