एयरटेल ने इंटेक्स के साथ 1,649 रुपये की इफेक्टिव प्राइस में लॉन्च किया स्मार्टफोन
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने इंटेक्स के साथ पार्टनरशिप के तहत 1,649 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर स्मार्टफोन Intex Aqua LIONS N1 पेश किया है। इस फोन के खासियत की बात करें तो कम कीमत में आपको 4जी का सपोर्ट मिलता है। वैसे बाजार में इस फोन की कीमत 3,799 रुपये है। Intex Aqua LIONS N1 की स्पेसिफिकेशन नए डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक का चिपसेट लगा है और इसमें 4 इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले 3,149 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद 36 महीने तक लगातार 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। फोन खरीदने और रिचार्ज कराने के 18 महीने बाद आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 36 महीने बाद 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह आपको कुल 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा, हालांकि कैशबैक आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में मिलेगा यानी आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का यूजर बनना ही पड़ेगा।
|