309 नहीं, 199 रुपए में भी Jio दे रही हर दिन 1 जीबी डाटा, लेकिन ये है शर्त
रिलायंस जियो ग्राहक जानते ही होंगे कि कंपनी के 1 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 309 रुपए है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य सुविधाओं के अलावा हर दिन 1 जीबी 4G डाटा मिला है। एयरटेल लाया 199 रुपए वाला नया प्लान, पाइए डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग हालांकि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। इसमें ग्राहकों को 199 रुपए में 28 दिन के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में कंपनी ने एक शर्त भी रखी है। दरअसल यह प्लान सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो हाल ही में लॉन्च हुआ शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 5A खरीदेंगे। शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपए (2जीबी) और 7999 रुपए (3 जीबी) है, लेकिन पहले 50 लाख ग्राहकों को कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस तरह 2 जीबी रैम वाले वैरिएंट को 4999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन के साथ ग्राहकों को 199 रुपए के स्पेशल पैक की पेशकश की गई है। 28 दिन की वैधता वाले इस पैक में नि:शुल्क वायस काल, प्रतिदिन एक जीबी डेटा व जियो एप का उपयोग शामिल है। रेडमी 5ए में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो कंपनी के मुताबिक, 8 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन दो विकल्प 2 जीबी रैम/16 जीबी इंटरनल और 3 जीबी रैम/32जीबी इंटरनल के साथ आता है। फोन में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
|