अब ऑनलाइन उधार मंगाए किराने का सामान, इस ऐप ने शुरू की सर्विस
अब आप ऑनलाइन किराने का सामान उधार पर मंगा सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल घर के पड़ोस में स्थित दुकान पर मिलती थी, लेकिन अब मोबाइल ऐप के जरिए घर का कुछ भी सामान मंगाने पर पहले पैसा नहीं देना पड़ेगा। देश भर के प्रमुख शहरों में ग्रोफर्स ने इस सर्विस को शुरू किया है। फिलहाल इन कस्टमर्स को मिलेगी सर्विसकंपनी इस तरह से सामान मंगाने की सुविधा केवल उन्हीं लोगों को देगा जो काफी लंबे समय से उसके ऐप पर सामान मंगाते रहे हैं। आगे चल कर ग्रोफर्स अपने सभी ग्राहकों के लिये पोस्टपेड ग्रॉसरी खरीदने पर सिंपल भुगतान विकल्प सेवा का विस्तार करेगा। ग्रोफर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर धींडसा ने कहा कि यह एक अनूठी सेवा है जिसमें ग्राहक को संगठित और पारंपरिक दोनों प्रकार के खुदरा क्षेत्र के लाभ मिलते हैं।इन शहरों में मिलेगी सर्विसग्रोफर्स फिलहाल देश के जिन प्रमुख शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है उनमें दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखन, लुधियाना, नागपुर, नोएडा, गाजियाबाद और वडोदरा समेत 25 शहर शामिल हैं।
|