Bigg Boss 11: कोई आया तो हिना LOVE U बोल रोई और चिल्लाई, फिर कर ली सगाई
टीवी की फेवरेट और संस्कारी बहू मानी जाने वाली हिना खान ने बिग बॉस के घर में अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। दरअसल 'बिग बॉस 11' में लग्जरी बजट टास्क के तहत घर के कंटेस्टेंट्स को अपने करीबियोंं से मिलने का मौका मिल रहा है।इसी दौरान बिग बॉस कन्टेस्टेंट हिना खान को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से मिलने का मौका मिलेगा। कलर्स टीवी की तरफ से शेयर एक प्रोमो वीडियो में जैसे ही रॉकी बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं हिना उन्हें देख कर रोने लगती हैं।हिना खान रोते हुए कहती हैं, मैंने तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया है तभी रॉकी कहते हुए दिख रहे हैं कि मैंने तो अपना दिल आपको हारा है। आई लव यू। आप जैसे ही शो से बाहर आना पूरा वक्त मुझे देना आपकी बिना मेरी जिंदगी अधूरी है।शेयर किए गए इस प्रोमो में रॉकी हिना के हाथ में रिंग पहनाते हुए दिख रहे है। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिना खान ने रॉकी के साथ नेशनल टीवी पर सगाई कर ली है।आपको बता दें कि इस फैमिली वीक में हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के अवाला हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी, प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और आकाश डडलानी की मां, जबकि अर्शी खान, पुनीश शर्मा और लव त्यागी के पापा उन्हें सपोर्ट करने पहुंचेंगे।
|