ना सलमान, ना शाहरुख.. सीधे अक्षय कुमार को टक्कर देंगे ये सुपरस्टार!
एक तरफ रणवीर सिंह.. दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और जोया अख्तर। जी हां, और यदि यह तीनों निर्देशक रणवीर सिंह से मिल जाएं.. तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो फाइनल ही है। ऐसा ही कुछ होने वाला है साल 2018 में। अगले साल रणवीर की तीन फिल्में आने वाली हैं- पद्मावती, गली बॉय और सिंबा। हालांकि गली बॉय की रिलीज डेट अब तक फाइनल नहीं की गई है। वहीं, पद्मावती की बात की जाए तो संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणवीर को ट्रेलर से ही ताबड़तोड़ तारीफ मिली है। ट्रेड पंडितों की मानें तो इतने विवाद के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।
वहीं, रोहित शेट्टी और रणवीर की जोड़ी तो धमाका करेगी ही। देखने वाली बात है कि अगले साल रणवीर फिल्मों के मामले में अक्षय कुमार को टक्कर दे रहे हैं। दोनों एक्टर्स तीन तीन फिल्मों के साथ नजर आएंगे।
|