कारोबार में 20 फीसदी उछाल, बरसे 19 करोड़
रविवार से शुरू होकर शनिवार तक महासंयोग पर आए नक्षत्रों के राजा ने बाजार में पहले दिन की अपेक्षा अधिक धनवर्षा की। विशेषज्ञों का अनुमान है कि रवि पुष्य के दुर्लभ और विशेष मुहूर्त का खासा असर कारोबार पर देखने को मिला। धनतेरस व दीपावली में पसंदीदा सामन खरीदी के लिए पुष्य नक्षत्र में अग्रिम बुकिंग कराने दिनभर ग्राहक अपनी पसंद की दुकानों पर बड़ी संख्या में जुटे रहे। बीते दिन के मुकाबले बाजार में 20 फीसदी उछाल आया। इसके साथ ही करीब 19 करोड़ की खरीदी दर्ज की गई।
धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बोनस की राशि लोगों के हाथ में आने के बाद अब कदम बाजार की ओर बढ़ने लगा है। पुष्य नक्षत्र पर इस वर्ष भी अपनी खरीदारी को शुभ व लाभकारी बनाने लोग स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार दुकानों में सुबह से ही पहुंचने लगे थे। अपने तेज से संसार को ऊर्जा देने वाले सूर्य देवता के दिन रविवार के अलावा शनिवार को पुष्य नक्षत्र पड़ी। धनतेरस व दीपावली के दिन सामान ले जाने के लिए अग्रिम बुकिंग कराने लोग बाजार पहुंचे थे। दीपावली में धनतेरस के पहले व्यापारी इस नक्षत्र पर खरीदारी की तिथि को लेकर पूरी तैयारी में दिखे। पुष्य नक्षत्र को नए कार्य की शुरूआत और नए वस्तुओं की खरीदी के लिए अति फलकारी माना गया है। यही वजह है कि इस तिथि पर बाजार की रौनक में चार-चांद लग जाता है। पुष्य से शुरू होकर दीपावली तक बाजार गुलजार रहेगा। खरीदारों व व्यवसायियों के लिए शुभ योग के मद्देनजर शनिवार को देर रात तक बाजार रोशन रहे। पुष्य नक्षत्र का शुभ योग करीब 32 घंटे तक होने के कारण पूरे दिन शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। लोग अपने-अपने पसंद के अनुरूप खरीदारी में व्यस्त रहे। इसके अलावा मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों ने कम बजट के अनुरूप केवल नेंग निभाते हुए सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी भी की। खासतौर पर गहने-जेवर व सुंदर वस्त्रों की खरीदारी के लिए दुकानों पर दिन भर लोगों की भीड़ रही। शाम 7.30 बजे से चौघड़िया मुहूर्त होने के कारण रात 9 बजे तक निहारिका से लेकर पावर हाउस रोड स्थित प्रमुख बाजारों में खासी रौनक दिखी। शहर के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्रों के बाजारों में भी लोगों की गहमा-गहमी देखने को मिली।
बाक्स
सरापᆬा जगत में 5 करोड़ का लेन-देन
पᆬोटो नंबर-14केओ49
विशेष मुहूर्त पर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों पर काफी खर्च किया। जानकारों के अनुसार इस एक दिन के मुहूर्त में करीब 5 करोड़ का केवल सराफा जगत ने किया है। इनमें सोने-चांदी के गहनों के अलावा सिक्के और हीरे के जवाहरात शामिल हैं, जिनका के्रज बढ़ता जा रहा है। नवरात्र से शुरू हुई बाजारों की रौनक रविवार को चरम पर दिखी। खासकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल व ज्वेलरी बाजारों में पुष्य नक्षत्र से ऑफरों की बहार सी आ जाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों विभिन्न वस्तुओं की दुकानों में देखने को मिल रही है। अलग-अलग आकर्षक ऑफरों के चलते लोग खरीदारी के लिए अपने पसंदीदा दुकानों में परिवार के साथ पहुंचे थे।
बाक्स
5.5 करोड़ का रहा वाहन मार्केट
पᆬोटो नंबर-14केओ50
गहनों के बाद लोगों में नए वाहनों की खरीदी के लिए भी पुष्य नक्षत्र का वर्षभर बेसब्री से इंतजार किया जाता है। पुष्य योग पर बाइक व कार से लेकर भारी वाहनों का कारोबार कर रहे व्यवसायियों ने भी नए वाहनों का बाजार में उतारने मुहूर्त का जमकर लाभ उठाया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार केवल ऑटोमोबाइल जगह में ही 5 से 6 करोड़ का कारोबार पुष्य नक्षत्र पर अर्जित करने की संभावना देखी जा रही है। शोरूप से कम से कम 200 दो पहिया वाहन और 50 से ज्यादा चारपहिया बुक होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस एक दिन में करीब 5 करोड़ के चार पहिया और डेढ़ से दो करोड़ के बाइक खरीदी जिलेवासियों ने की है।
बाक्स
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी उमड़ी भीड़
ज्वेलर्स और ऑटोमोबाइल के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानें कारोबार को लेकर अहम भूमिका निभाते हैं, जहां सबसे ज्यादा रौनक देखी गई। इनमें रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की भारी भीड़ ने टीवी, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व ओवन, मिक्सी सहित किचन सामग्री की खास खरीदारी की। इस एक दिन में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में भी 4 से 5 करोड़ का कारोबार दर्ज किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर में लगभग सभी प्रकार के सामानों के लिए टीप नगर रोड स्थित प्रमुख बाजारों में रौनक हर वर्ष बनी रहती है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को भी यहां के प्रमुख बाजारों में देखने को मिला।
बाक्स
एक नजर कारोबार पर
ज्वेलर्स मार्केट - 5 करोड़
ऑटोमोबाइल - 5.5 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स - 5.5 करोड़
कपड़ा - 3 करोड़
अन्य - 1 करोड़
वर्सन
क्या कहते हैं व्यवसायी
पिछले दिनों से स्थिति बेहतर
पᆬोटो नंबर-14केओ51- लक्की ।
बाजार में पिछले दिन की अपेक्षा उछाल आया है। संभावना है कि आगामी धनतेरस तक लागों की बढ़त रहेगी। पुष्य नक्षत्र पर लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।
- लकी रमानी
--
गुणवत्ता की परख
पᆬोटो नंबर-14केओ52- अशोक ।
बाजार में अब सामानों की कीमत की नहीं बल्कि वैराइटी व गुणत्ता की परख हो रही है। पहले की अपेक्षा दुकानों की तादात बढ़ने से अब अलग-अलग दुकानों से कोटेशन लेकर ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं।
- अशोक बजाज
--
बोनस का असर
पᆬोटो नंबर-14केओ53- भूपेंद्र ।
सामानों की खरीदी के अलावा दीपावली व धनतेरस के लिए अग्रिम बुकिंग कराने लोग पहुंच रहे हैं। कर्मचारी व किसानों को मिले बोनस का भी असर बाजार में देखने को मिल रहा है।
- भूपेंद्र उपाध्याय
--
बाजार की बढ़ी रौनक
पᆬोटो नंबर-14केओ54- महेंद्र ।
इसमे दो मत की बात नहीं कि पुष्य नक्षत्र से बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। आशा है धनतेरस व दीपावली पर बाजार में पिछले वर्ष से अधिक रौनक रहेगी। लोगों ने खरीदारी के लिए मन बना लिया है।
|