मंडी से दूर औद्योगिक क्षेत्र में गल्ला कारोबार, कार्रवाई
शहर की कृषि उपज मंडी से दूर औद्योगिक क्षेत्र में गल्ला कारोबार संचालित हो रहा था। जानकारी लगने पर मंडी अध्यक्ष और अधिकारियों-कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पंचनामा बनाकर कार्रवाई की।
शहर की कृषि उपज मंडी में करीब 500 से ज्यादा गल्ला कारोबार लाइसेंस लेकर कारोबार करते हैं। इसके अतिरिक्त मंडी से दूर औद्योगिक क्षेत्र में हितांशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा गल्ला कारोबार किया जा रहा था। इसकी जानकारी लगने पर मंडी अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी व मंडी निरीक्षक भगत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद पंचनामा बनाकर कार्रवाई की। मौके पर ट्रकों व अन्य वाहनों की कतार लगी हुई थी। करीब 600 से अधिक बोरी माल भी मौके पर मिला। इस पर पंचनामा बनाकर जुर्माने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई। मंडी सचिव राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया हितांशी ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की गई। मंडी निरीक्षक की रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
|