50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
किसान आंदोलन : सब्जी, कृषि व दूध का कारोबार और जनजीवन पर भी असर -फ्लेग
नीमच। नईदुनिया प्रतिनिधि
किसान आंदोलन के कारण जिले में अब तक 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। सब्जी, कृषि और दूध पर आधारित कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। कारोबार प्रभावित होने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
किसान आंदोलन के चलते 1 जून से जिलेभर में कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जिले का व्यापार-व्यवसाय अभी भी पूरी तरह ठप है। सब्जी और दूध की आवक प्रभावित होने से सामान्य जनजीवन पर भी असर दिखाई देने लगा है। एक ओर जहां सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है, वहीं दूध की भी अधिक कीमत वसूली जा रही है। जिले में 9 दिन में करीब 50 करोड़ रुपए का सब्जी, दूध और कृषि पर आधारित कारोबार प्रभावित हुआ है।
--
कृषि उपज मंडी-----रिवर्स---
9 दिन से मंडी सूनी, 40 करोड़ का कारोबार प्रभावित
जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी है। इसमें सामान्य दिनों में करीब 60 तरह की कृषि जिंसों का कारोबार होता है। करीब 5 करोड़ रुपए प्रतिदिन का व्यापार-व्यावसाय होता है, लेकिन 1 जून से कारोबार पूरी तरह ठप है। 7 जून के अवकाश को छोड़ दें तो करीब 8 दिन से मंडी सूनी पड़ी है। करीब 40 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। मंडी सचिव राजेंद्रसिंह बघेल ने भी कारोबार प्रभावित होने की पुष्टि की है।
-
सब्जी मंडी-----रिवर्स---
8 लाख से 2 लाख पर आ गिरा
जिला मुख्यालय के टैगोर मार्ग पर शहर की एकमात्र सब्जी मंडी है। इसमें छोटे-बड़े करीब 300 व्यापारी कारोबार करते हैं, लेकिन 1 जून से मंडी में कारोबार आधे से भी कम रह गया है। सब्जियों की आवक कम हुई है। सब्जी विक्रेता मुकेश सैनी ने बताया कि सामान्य दिनों में मंडी में करीब 7 से 8 लाख रुपए प्रतिदिन का कारोबार होता है। यह घटकर डेढ़ से दो लाख रुपए रह गया है। इस मान से करीब 54 लाख रुपए से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है। आवक कम होने से सब्जियों के भाव भी बढ़े हैं।
-
दूध- ---रिवर्स---
आवक कम, नुकसान भी ज्यादा
जिले में दूध का कारोबार प्रभावित होने का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है। डेयरी संचालकों और दूध विक्रेताओं से चर्चा की मुताबिक आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो करीब 30 लाख से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है। नया बाजार के डेयरी संचालक दिनेश गुर्जर ने बताया कि कारोबार महज 20 फीसदी रह गया है। वहीं फेरी लगाकर दूध बेचने वाले दड़ौली के महावीर जाट ने बताया कि कारोबार करना किसी जोखिम से कम साबित नहीं हो रहा है। किसान आंदोलन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
शांति व्यवस्था के लिए कोशिश जारी
किसान आंदोलन से कारोबार प्रभावित होने की जानकारी मिली है। शांति व्यवस्था बहाल करने के साथ कारोबार दोबारा गति पकड़े, इसके लिए और प्रयास किए जाएंगे।
- तुषारकांत विद्यार्थी, एसपी
प्रशासन कोशिश करेगा
किसान आंदोलन के कारण प्रभावित कारोबार को गति देने की दिशा में कोशिश की जाएगी। प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने के साथ व्यापारियों से चर्चा करेगा। कारोबार को दोबारा उसी स्वरूप में स्थापित करने की दिशा में कोशिश की जाएगी।
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
फोटो-
09एनएमएच-27, सब्जी मंडी में आवक कम हो गई है।
09एनएमएच-28, कृषि उपज मंडी में 9 दिन से सूनी पड़ी है।
09एनएमएच-29, दूध का कारोबार भी घटकर आधा रह गया है।
|