घरों में लगाएं जाएंगे प्रीपेड मीटर, बिजली की कटौती होने पर कंपनियों पर लगेगा जुर्माना
2019 से सभी घरों में बिजली की सप्लाई केवल प्रीपेड मीटर के जरिए की जाएगी। इसके लिए नए तरह के मीटर लगाएं जाएंगे। केंद्र सरकार जल्द ही इसके लिए नए नियमों को जारी करेगी। साथ ही अगले साल से बिजली कटौती होने पर इसका वितरण करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। घरों में लगेंगे प्रीपेड मीटर उर्जा मंत्री आरके सिंह ने राज्यों के बिजली मंत्रियों से बात करने के बाद कहा कि अगर राज्य मदद करें तो फिर 2019 तक पूरे देश में 24X7 सभी को निर्बाध तरीके से बिजली मिल सकती है। यह करना भी जरूरी होगा। प्रत्येक घर में बिजली को केवल मीटर के जरिए सप्लाई किया जाएगा और 90 फीसदी घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा किया जाएगा। बिना प्रीपेड मीटर के बिजली जलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। मोबाइल फोन की मदद से होगा रिचार्ज लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने बिजली मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे। आरके सिंह ने कहा कि अब पॉवर कंपनी के कर्मचारी बिलिंग और कलेक्शन के काम में नहीं लगेगे। न ही इन कर्मचारियों को मीटर की रिडिंग के लिए लगाया जाएगा। लाइन लॉस को किया जाएगा कम मीटिंग में लाइन लॉस को कम करने पर भी सहमति बनी और इसको जनवरी 2019 तक 15 फीसदी से नीचे लाया जाएगा। अभी देश भर में लाइन लॉस कई राज्यों में 50 फीसदी से अधिक है। लाइन लॉस वो होता है, जब लोग कटिया डालकर चोरी करके बिजली को जलाते हैं। प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद लाइन लॉस कम होने की उम्मीद है, जिसके चलते आने वाले वक्त में बिजली की दरें कम हो सकती हैं।
|