क्रिकेट फैंस हो जाएं तैयार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का स्टेडियम में दिखेगा अलग अवतार
क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लोग दीवाने हैं। उन्होंने अपने बल्ले से तकरीबन 24 सालों तक दुनिया के हर गेंदबाजों की धुनाई की। मगर अब क्रिकेट फैंस को एक बार फिर स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिलेगा। हालांकि, इस बार उनका अंदाज बिलकुल अलग होगा।चौंक गए क्या? चौंकिएगा मत, सचिन टीम इंडिया के लिए दोबारा नहीं खेलने वाले हैं। दरअसल, मैदान में उनकी एंट्री वीडियो गेम्स की दुनिया में उनकी हुई है। वो एक मोबाइल गेम में खेलते नजर आएंगेकोहली ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई 'विराट' छलांग, टीम इंडिया टॉप पर कायमसचिन तेंदुलकर का वीडियो गेम गुरुवार को बैंगलोर में लॉन्च हुआ, इस गेम का नाम 'सचिन सैगा क्रिकेट चैंपियंस' है। गेम लॉन्च होने पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस गेम का मकसद फैंस को करीब लाना और उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाना है। सचिन तेंदुलकर ने बयान दिया, 'सचिन सैगा का असल मकसद फैंस को करीब लाना है और इससे वो मेरी क्रिकेट यात्रा को और करीब से महसूस कर सकेंगे। मैं ये चाहता हूं कि हर कोई इस गेम को खेल सके चाहे उसके पास कोई भी फोन हो। इसके लिए हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमी मेरे गेम को डिजिटल गेम्स की दुनिया में चैंपियन बनाएंगे।' बता दें कि सचिन का गेम बेहद ही आकर्षक भी है। इसका ट्रेलर पहले लॉन्च हुआ था, जिसमें सचिन पहले ड्रेसिंग रूम से निकलते दिखते हैं। इसके बाद ट्रेलर में 16 साल के सचिन को खेलते दिखाया जाता है। ट्रेलर में 16 साल के सचिन गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं। इसके बाद सचिन मास्टर-ब्लास्टर वाले रूप में नजर आते हैं और गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते नजर आते हैं।'
|