स्मॉग के बीच हुए दिल्ली टेस्ट पर चर्चा करेगी ICC, कई खिलाड़ियों ने की थी उल्टी
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में खेला गया था, जो अपनी खराब एयर क्वालिटी की वजह से विवादों में रहा। श्रीलंकाई टीम मैदान पर मास्क पहनकर फील्डिंग करती हुई नजर आई, यहां तक तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और मोहम्मद शमी ने तो उल्टी तक कर दी थी। इस बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) ने बीसीसीआई को खत लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में खेला गया टेस्ट मैच खराब एयर क्वालिटी के अंदर खेला गया था, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए सही नहीं था। इसके असाला श्रीलंका टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने आईसीसी से कहा है कि आगे जब भी कहीं मैच हो वहां पर एयर क्वालिटी के मीटर लगाए जाए। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने दिल्ली में हुए टेस्ट मैच को नोटिस किया है और हमने पहले ही साफ कर दिया है कि इसकी जांच पहले मेडिकल कमेटी करेगी। इसके बाद जो भी रिपोर्ट पेश की जाएगी, उसपर फरवरी में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में चर्चा की जाएगी। कोटला में जब 'मछली' की तरह तड़पने लगी श्रीलंकाई टीम, तो कइयों ने छोड़ा मैदानदिल्ली के प्रदूषित वातावरण में टेस्ट मैच आयोजित करने पर आईएमए ने बीसीसीआई और विनोद राय (सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष) को पत्र लिखकर कहा है कि जिन हालातों में यह मैच हुआ उसमें श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को दिक्कत हुई है। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
|