इसकी वजह से चैनल को काफी नुकसान हुआ। कपिल शर्मा लोगों से मिलना अवॉयड कर रहे हैं। वे बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं। कपिल के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स उन्हें संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बाहुबली 2 की अपार सफलता के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। उनके फैंस न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में मौजूद हैं, लेकिन प्रभास खुद एक बॉलीवुड बाला के फैन हैं। वो भी कुछ दिनों से नहीं बल्कि लंबे समय से उनका क्रश इस बॉलीवुड बाला पर है।प्रभास ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया कि उनका दिल किशोरावस्था से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के लिए धड़कता रहा है। रवीना को बड़ी स्क्रीन पर देखना प्रभास को शुरू से ही अच्छा लगता था।बता दें कि हाल में ही बाहूबली के नॉर्थ डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और रवीना टंडन हैदराबाद में अपने पूराने दोस्तों से मिलने पहुंचे थे। इस बात की जानाकारी जैसे ही प्रभास को मिली वह तुरंत रवीना से मिलने पहुंच गए। इस मौके पर प्रभास ने रवीना के साथ कई तस्वीरें भी ली। प्रभास ने बताया, 'मैं रवीना का बड़ा फैन हूं। हर बार जब मैं अंदाज अपना अपना का गाना एलो जी सनम में उन्हें देखता हूं, तो मैं मेरे मुंह से वॉव निकल जाता है।' इसलिए जब प्रभास ने रवीना टंडन से मुलाकात की तो यह उनके लिए एक बेहद ही खुशी का पल था। प्रभास ने रवीना के साथ सेल्फी भी खींची।
|