यह है अनोखा ब्रेसलेट, मोबाइल भी कर सकेंगे चार्ज
कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं जाते हैं और चार्जर या चार्जिंग केबल ले जाना भूल जाते हैं।वहां पहुंचने पर ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई चार्जिंग केबल या चार्जर ना मिले। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपनी ब्रेसलेट से ही मोबाइल चार्ज कर सकेंगे।अब सिर्फ 198 रुपये और रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री और डाटा भी अमेरिकी डेवलपर चार्ल्स डॉरियस ने एक ऐसा ही ब्रेसलेट तैयार किया है जिसका नाम बोल्ट चार्जिंग ब्रेसलेट है। इसका इस्तेमाल मोबाइल चार्जिंग केबल के तौर पर भी किया जा सकेगा। मोबाइल के अलावा भी कई डिवाइस इसके जरिए चार्ज हो सकेंगे। इसकी लंबाई 7.5 इंच से लेकर 9.25 इंच तक है और इसकी कीमत 6,440 रुपये है। हालांकि इसके साथ दिक्कत यह है कि फिलहाल यह एप्पल की डिवाइस को ही सपोर्ट कर रहा है।
|