देखिए जेल प्रशासन को लेटर लिख किसकी मांग की?
डेरे की रानी कही जाने वाली राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के पास अब पैसे नहीं बचे हैं। उसने जेल प्रशासन को लेटर लिखा है, देखिएसाध्वी यौन सोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है। हनीप्रीत के पास अपना मुकद्दमा लड़ने के लिए प्राइवेट वकील को देने के पैसे तक नहीं हैं। इसके लिए हनीप्रीत ने वकायदा जेल प्रशासन को पत्र लिखा है कि उसके केस में पंचकूला एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। अब केस कोर्ट ट्रायल पर आ गया है। उसके पास मुकद्दमा लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए उसके सीज तीनों बैंक अकाउंट खुलवाए जाएं। संभाल रहा डेरा गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत इंसा डेरे की बागडोर संभालने लगा है। उसने तीन बार डेरे में संगत भी बुलाई। पुराने डेरे में नामचर्चा करने के लिए आने वाले लोग संगत में पहुंचे थे। उधर, बेटा बाबा के केस को हाईकोर्ट में चैलेंज करने के लिए दिल्ली में वकीलों से मुलाकात भी कर चुका है7 दिसंबर को हनीप्रीत की कोर्ट में होगी पेशीपंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में एसआईटी अब तक हनीप्रीत समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इनके खिलाफ पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर चुकी है, जिसकी कॉपी इन्हें 7 दिसंबर को सौंपी जाएगी। उस वक्त हनीप्रीत समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
|