आडवाणी ने डाला वोट, जेटली बोले- जारी रखें विकास यात्रा
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के जमालपुर-खाड़िया सीट पर मतदान किया। इससे पहले मतदान के लिए पहुंचे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालना चाहिए ताकि विकास की यात्रा जारी रहे। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा की हार तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती पहुंचकर वहां के रणिप क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 115 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पीएम ने मतदाताओं की लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार भी किया।इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। 2.23 करोड़ मतदाता चुनाव में 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम से करेंगे। 182 सदस्यीय सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।सुप्रीम कोर्ट ने EC से पूछा, गुजरात चुनाव में VVPAT मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं? दूसरे चरण के मतदान में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पटेल मेहसाणा सीट से जबकि ठाकोर राधनपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। इसके अलावा जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वडगाम सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट रही मणिनगर से कांग्रेस ने विदेश से पढ़कर आई श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा है। उनका मुकाबला मौजूदा भाजपा विधायक सुरेश पटेल से है। मोदी ने यह सीट 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद छोड़ी थी। गुजरात चुनाव में 11 बजे तक 63 जगह EVM में खराबी की शिकायत मिली थी। उनमें से 34 मशीनों को जल्द ही बदल दिया गया था। यह बात गुजरात चुनाव आयोग से अधिकारी बीबी साविन ने बताई थी। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने महसाणा के कादी में वोट डाला, वह कांग्रेस नेता जिवाभाई पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। छोटा उदयपुर जिले में ईवीएम खराब होने की वजह से तकरीबन एक घंटे वोटिंग नहीं हो पाई। बाद में चुनाव आयोग ने उसे ठीक किया जिसके बाद मतदान शुरू हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में वोट डाला। शंकर सिंह वाघेला गांधीनगर के वासन गांव में वोट डालने पहुंचे।वित्तमंत्री अरुण जेटली अहमदाबाद के वेजलपुर में वोट डालने पहुंचे थे। गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घाटलोदिया में वोट डाला। इस सीट से बीजेपी के भूपेंद्र पटेल और कांग्रेस के शशिकांत पटेल आमने-सामने हैं। आज जिन इलाकों में चुनाव है उसमें सबसे छोटा दरियापुर है। वहीं राधनपुर क्षेत्र के हिसाब से सबसे बड़ा है। सबसे कम वोटर लीमखेड़ा (1,87,245) और सबसे ज्यादा वोटर (3,52,316) घाटलोडिया में हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगम में वोट डाला, वहां उन्होंने कहा कि भाजपा की हार तय है। वोट डालकर जेटली ने कहा कि मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि भारी मात्रा में आए और वोट करें, विकास यात्रा को कायम रखें।गुजरात विधानसभा चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। कांग्रेस युवा तिकड़ी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल,ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलितों के नेता जिग्नेश मेवाणी को साथ लेकर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं भाजपा को 22 साल के शासन के दौरान किए गए कार्यों और प्रधानमंत्री मोदी के बदौलत एक बार फिर से सत्ता में वापसी की उम्मीद है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 और कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं।
|
|
|