लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित, पीएम के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत लोकसभा के स्थगन के साथ हुई, जिसे 18 दिसंबर यानि सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि इससे पहले विपक्ष संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका था। शुरू होने वाले सत्र से पहले ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलकर विपक्ष के इरादे जाहिर कर दिए थे।इसका असर भी राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दिखा। जब मणिशंकर के घर पर हुई बैठक के संबंध में दिए गए प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर विपक्ष ने एकजुट होकर हमला कर दिया। विपक्ष ने कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी से अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद सभापति ने कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
|