फेसबुक मैसेंजर में आया यह कमाल का फीचर, आपने यूज किया क्या
Facebook ने अपने मैसेंजर को फिर से अपडेट किया है।नए अपडेट के बाद आप अपने फेस को 3डी ऑबजेक्ट में बदल सकेंगे। इस फीचर का फायदा आप मैसेंजर ऐप में दिए गए इनबिल्ट कैमरे के जरिए उठा सकेंगे। फेसबुक ने इस फीचर को World Effects नाम दिया है। हालांकि यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इसे धीरे-धीरे रॉल आउट किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि फेसबुक ने इस फीचर को हॉलीडे सीजन से ठीक पहले लॉन्च किया है। उदाहरण के तौर पर मैसेंजर का कैमरा ऑन होते ही आपके चहरे के चारों ओर 3डी इफेक्ट दिखेंगे। इसके अलावा ऐप में आपको अलग-अलग इफेक्ट के ऑप्शन भी मिलेंगे। नए अपडेट में आपको दिल, रोबोट, तीर, लव और मिस यू जैसे कई सारे इफेक्ट मिलेंगे। हालांकि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड ओरियो 8.0 यूजर्स को मिल रहा है। जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए भी जारी होगा।
|