बर्फ के नीचे दबी मिली 1 सैनिक की बॉडी, बाकी 4 के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थित नौगाम सेक्टर में हुई भारी बर्फबारी के बाद लापता दो जवानों में से एक की बॉडी रविवार को बरामद कर ली गई। आर्मी सूत्रों के मुताबिक, जवान का नाम कौशल सिंह है। दूसरे जवान की बॉडी ढूंढने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। बता दें कि 12 दिसंबर को कश्मीर में बर्फबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 5 सैनिक लापता हो गए थे। जहां कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बर्फ पर फिसलने से दो जवान लापता हो गए थे तो वहीं बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में आए हिमस्खलन में तीन सैनिक बर्फ के नीचे दब गए थे।- डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नौगाम सेक्टर में रूटिन पैट्रोलिंग के दौरान लापता हुए दो में से एक जवान की बॉडी बर्फ के कई फीट नीचे दबी पाई गई। - कालिया ने बताया कि दूसरे लापता सैनिक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा जाएगा। - आर्मी के मुताबिक, गुरेज सेक्टर से लापता हुए तीन जवानों को खोजने के लिए भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, 6 दिनों बाद बर्फ के अंदर दबे जवानों के बचने की उम्मीद कम ही है। - इसी साल जनवरी में गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 14 सैनिकों ने जान गंवा दी थी।
|