एनसीसी से जागृत होती है देश की भावना : कर्नल यादव
एनसीसी से जागृत होती है देश की भावना : कर्नल यादवगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल गुरुग्राम में पांच हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण दस दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात एवं पलवल के लगभग 520 कैड़ेट भाग ले रहे हैं।कैंप कमांडेंट कर्नल राकेश यादव ने बताया कि सुबह छह बजे प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा और इस दौरान कैडिटों को शारीरिक क्रियाएं, ड्रिल एवं पढ़ाई कि कक्षाएं लगाईं जाएंगी। राकेश यादव ने कहा कि इस तरह कि कक्षाओं से बच्चो में अनुशासन व राष्टीय एकता की भावना जाग्रत होती हैं। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए एनसीसी एक ऐसा संगठन हैं जो पूरे देश में युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करता हैं। इस शिविर में सूबेदार मेजर ओम प्रकाश और उनकी टीम कैड़ेटस को प्रशिक्षण दे रही है।
|