गेंदबाजों के बारे में भुवी ने दी सलाह, बोले- ऐसा करने से बचना चाहिए
दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैन्ड्स स्टेडियम में खेले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। मगर टीम इंडिया के यह तेज गेंदबाज पहले दिन के मैच से खुश नहीं हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को कुछ ज्यादा ही रन दे दिए।तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 30 रन ज्यादा दे दिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 286 रन तक पहुंच गई। गेंदबाजों को ज्यादा रन देने से बचना चाहिए था। शुरुआती में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन था।27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'हां, हमने दक्षिण अफ्रीका को कुछ रन अधिक दे दिए। मुझे लगता है कि उन्होंने 25-30 रन ज्यादा बना लिए।उन्होंने कहा कि हर घंटे के खेल में ऐसे 2-3 ओवर थे, जहां हमने आसानी से बाउंड्री गंवाईं। इस मामले में हम सुधार कर सकते हैं। भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 87 रन देकर सबसे अछिक 4 विकेट लिए। केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था।भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर से अफ्रीका पर अटैक करना शुरू कर दिया। पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर डी. एल्गर को चलता किया, इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में मार्करम को, इसके बाद हाशिम अमला को अपना शिकार बनाया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में मेजबानों की टीम 286 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं, टीम इंडिया ने भी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं।
|