विदेशी मेहमानों की जान को साइबर सिटी में खतरा
विदेशी मेहमानों की जान को साइबर सिटी में खतरा - मोटी पुडिया के सामने बौने हुए अधिकारी- सुल्तानपुर झील के आस पास बन रहे हैं अवैण निर्माण- हुडा विभाग का इंफोर्समेंट विभाग भी आया विवादों में- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की कैसे उड़ती है धज्जियां सतबीर भारद्वाज की कलम सेविदेशों से साइबर सिटी की सुल्तानपुर झील में आने वाले अप्रवासी पक्षी के लिए अब खतरा मंडराता जा रहा है। जहां पर अवेैध निर्माण पर पूर्णत: पाबंदी माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हुई है, वहीं कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।ताकि अप्रवासी विदेशी मेहमान पक्षियों को कोई परेशानी न हो। इसलिए सुल्तानपुर झील पर विशेषतौर से राज्य व केंद्र सरकार ने भी जिला प्रशासन को सख्त आदेश जारी कर रखे हैं कि पांच किलोमीटर के दायरे में कोई भी अवैध निर्माण न हो। ताकि किसी विदेशी मेहमान की हत्या न हो। लेकिन हुड्डा के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पूरी तरह सामने आई है। बड़े पैमाने पर पक्षियों के लिए खतरा बढ़ रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र के अंदर अवैध निर्माण बन रहे हैं और कोई भी शिकारी अवैध निर्माण की आड़ में इनकी हत्या कर विदेशी मेहमानों की संख्या घटा सकता है। लेकिन हुडा विभाग के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं और बड़े पैमाने पर हरियाणा की प्रसिद्ध सुल्तानपुर झील की नांक के नीचे ही यह काम बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। बड़े पैमाने पर फार्म हाउसों में हो रहा है निर्माणन तो कोई जिला प्रशासन को कोई खबर है कि विदेशी मेहमानों की कैसे सुरक्षा की जाए। और ना ही हुड्डा विभाग को सरकारी आदेशों के पालन करने की चिंता है। लेकिन इतना जरूर है कि जिस प्रकार से माफिया इस धंधे को कर रहा है वो बड़े पैमाने पर फार्म हाउस काटकर वहां पर निर्माण भी कर रहा है। यह कहीं दूर दराज की बात नहीं यह विदेशी मेहमान पक्षियों के ठहरने के स्थान से एक दो किलोमीटर के दायरे में ही खुला खेल खेला जा रहा है। पंजाब केसरी करेगा इस धंधे का खुलासानौकरशाह मोटी पुडिय़ा के सामने बौने हो जाते हैं। अवैध निर्माण करने वाले अपना खुला खेल खेल रहे हैं। न प्रशासन को खबर है लेकिन हुडा विभाग के इंफोर्समेंट विभाग को मलाई मारने का मौका मिल रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। कैसे चल रहा है यह खेल इसका अब जल्द होगा खुलासा। कौन कर रहा इसकी आड़ में गैर कानूनी काम और किस किस अधिकारी की है मिलीभगत है। पंजाब केसरी इसकी परत दर परत खोलने की तैयारी में है ताकि विदेशी मेहमानों को बचाया जा सके।
|