बैंक एटीएम मशीनों पर रखें बंदूकधारी गार्ड : डीसीपी क्राइम
बैंक एटीएम मशीनों पर रखें बंदूकधारी गार्ड : डीसीपी क्राइम गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) :साइबर सिटी में बढ़ रही एटीएम की चोरी, बैंकों से ठगी के मामलों को लेकर बैंक अधिकारियों की आज जमकर क्लास ली। डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने कहा कि यदि सुरक्षा में कोताही हुई तो बैंक के खिलाफ मामला दर्ज होगा और ऐसे लापरवाहों को कोई राहत नहीं दी जाएगी। एटीएम की सुरक्षा में लगे गार्ड लठ वाले नहीं बल्कि बंदुकधारी होने चाहिए। यह बैंक का भी फर्ज बनता है, और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बात को तुरंत लागू करना चाहिए। डीसीपी सुमित कुमार के तेवर देखते ही बनते थे। आज क्राइम के संदर्भ में जो मीटिंग ली उसमें 100 से अधिक बैंक अधिकारी मौजूद थे।डीसीपी क्राइम गुरुग्राम की अध्यक्षता में गुरुग्राम जिले के सभी बैंकों के कॉर्डिनेटर्स तथा सुरक्षा एजेंसी के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में बैंक ग्राहकों के साथ एटीएम और नेट बैंकिंग व अन्य प्रकार के धोखाधड़ी निवारण के अलावा विशेष तौर पर एटीएम मशीन की चोरी के सम्बन्ध में किया गया मीटिंग का आयोजन। मीटिंग में एटीएम चोरी, धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर व फर्जी ट्रांसेक्शन कर लेने से संबंधित विषयों पर चर्चा कि गयी तथा जिन एटीएम मशीनो पर सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे नहीं है दिशा निर्देश दिए। और सख्त हिदायत दी। मीटिंग में कऱीब 100 बैंक कॉर्डिनेटर्स व सुरक्षा एजेंसियों ने हिस्सा लिया व मीटिंग में दिए गए दिशा.निर्देशों की सराहना करते हुए उनकों लागू करने व पर ईमानदारी से अनुशरण करने का वायदा किया । नोट : खबर के साथ 8एसएटीबी4 फोटो भी है।फोटो कैप्शन : बैंक अधिकारियों की मीटिंग लेते डीसीपी क्राइम सुमित कुमार। छाया : सतबीर भारद्वाज
|