परीक्षा से पहले अध्यापक लेगें मॅाडल टैस्ट पेपर
परीक्षा से पहले अध्यापक लेगें मॅाडल टैस्ट पेपर गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) :मार्च मेें होने वाले सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्कूलों में मॉडल पेपर अधारित तैयारी शुरू हो गई हंै। हरियाणा बोर्ड मेें तो विषय अध्यापकों ने बच्चो के लिए मॅाडल पेपर तैयार कर लिये हैं। मॅाडल पेपर लेने के लिए मक्सद बच्चो नेे कितनी तैंयारिया कि हैं। और कितनी कम हैं। जिससे कमजोर बच्चो को कुछ अलग से तैयारियंा करवाई जा सके। हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान किसन कुमार के मुताबिक परीक्षा की तिथि करीब आने के चलते तैयारियों पर ज्यादा समय दिया जा रहा हंै। खासतौर पर अतिरिक्त कक्षाओं में बच्चों को मॉडल पेपर की मदद विषय की तैयारी कराई जा रही हंै। उन्होंने बताया कि इस तैयारी का फायदा प्री-बोर्ड परीक्षा में भी मिलेगा। इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड में प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 29 जनवरी से होगी। वहीं बोर्ड की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने का अनुमान हैं।
|