कॉलेजों मेे जल्द ही नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी
कॉलेजों मेे जल्द ही नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगीगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) : कॉलेजों मे जल्द ही छात्रो को वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा मिलेेगी। जिससे छात्रो को पढ़ाई मे मदद मिल सके। ये इंटरनेट की सुविधा छात्रो के लिए नि:शुल्क होगी। कॉलेजों में वाई-फाई की कवायद तेज हो गई है। वाई-फाई से वंचित कॉलेजों में जल्द ही इंटरनेट की सुविधा शुरू हो जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों से वाई-फाई सेवा को लेकर जवाब मांगा है। कॉलेजों से इंटरनेट सेवा शुरू होने के संबंध में बताने को कहा गया है।उच्चतर शिक्षा विभाग ने निजी कंपनी जिओ के साथ इंटरनेट को लेकर करार किया है। राजकीय डिग्री कॉलेजों में कंपनी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। प्रदेशभर के कॉलेजों में यह सुविधा मिलेगी। इसके तहत सेक्टर-नौ सेक्टर -14 राजकीय महाविद्यालयों में उपकरण लग चुके हैं।ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों से सेवा को लेकर फीडबैक मांगा है। प्राचार्यों से इंटरनेट सेवा शुरू होने, स्पीड, किसी प्रकार की दिक्कतों को लेकर फीडबैक मांगा है। ताकि सुविधा में कहीं दिक्कत आ रही हो तो उसे दूर किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक नए सत्र की शुरुआत तक प्रत्येक कॉलेज में वाई-फाई इंटरनेट सुविधा मिलने लग जाएगी। प्राचार्यों के फीडबैक के आधार पर कंपनी को सेवा दुरूस्त करने संबंधी आदेश दिए जाएंगे।नि:शुल्क मिलेगा इंटरनेटकॉलेजों में छात्रों को इंटरनेट सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। हालांकि इससे छात्र सिर्फ सफरिंग कर सकेंगे। डाउनलोडिंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसके अलावा कई वेबसाइट बंद होंगी। जिन्हें छात्र नहीं चला सकेंगे। छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए कुछ वेबसाइट को बंद रखने का फैसला किया गया है। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला शर्मा ने बताया कि वाई-फाई इंटरनेट को लेकर उपकरण लगाए जा चुके हैं। कॉलेज के प्रमुख स्थानों पर छात्राओं को नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इससे छात्रों को पढऩे में मदद मिलेगी।
|