मकर संक्रांति पर मेयर मधु आजाद के सामने रखी समस्याएँ
मकर संक्रांति पर मेयर मधु आजाद के सामने रखी समस्याएँ गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) : गुरुग्राम के आरडब्ल्यूए सी ब्लाक राजीव नगर पश्चिम गुडगाँव के तत्वावधान में लोहडी व मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मधु आजाद मेयर नगर निगम गुरुग्राम के पधारने पर आरपी सिंह चौहान अध्यक्ष आरडब्ल्यूए सी ब्लाक ने फू लों का बुके देकर स्वागत किया तथा अशोक आजाद का भी फु लो के बुके से स्वागत किया गया। मेयर मधु आजाद ने सभी को लोहडी एवं मकर संक्रांति की मुबारकबाद दी तथा अपने कर कमलो से लोहडी की अग्नि को प्रज्वलित कर समारोह की सोभा बढ़ाई। आर पी सिंह चौहान ने अपने संबोधन मे बताया कि इस बार हमारे एरिये से मेयर बनने से इस एरिये समस्याओं पर विशेष ध्यान रहेगा। हमारे आरडब्ल्यूए ने मधु आजाद को राजीव नगर पश्चिम से भारी बहूमत जीतवाने के लिए कड़ी मेहनत से कार्य किया। जिसका परिणाम मधु आजाद भारी बहुमत से विजय हूई। मेयर मधु आजाद ने अपने संबोधन में कहाँ कि मैं आरडब्ल्यूए सी ब्लाक का बहुत आभार व्यक्त करती हूँ तथा इस एरिये की समस्याओं को हल करने लिए मैं हमेशा पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाहन करूँगी। आरडब्ल्यूए सी ब्लाक राजीव नगर पश्चिम ने मेयर के समक्ष अपने एरिये की कुछ समस्याएँ रखी। मेयर ने यहां की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का भी आश्वासन भी दिया। समारोह में सुखविन्दर पाल शर्मा, शांति लाल जैन, चंद्र पाल शर्मा,सुखबीर कटारिया, डीएवी कौशिक, एम पाण्डे, आरके जागरा, डीडी सोनी इत्यादि मौजूद थे नोट : खबर के साथ 14एसएटीबी4 फोटो भी है। फोटो कैप्शन : मकर संक्रांति मिलन समारोह मे आरडब्ल्यूए सी ब्लाक के सदस्यो ने मेयर मधु आजाद का फु लो से स्वागत किया। छाया : सतबीर भारद्वाज
|