जनसेवा चेतना मंच ने मकर सक्रांति पर गरीबों में बांटे गर्म कपड़े
जनसेवा चेतना मंच ने मकर सक्रांति पर गरीबों में बांटे गर्म कपड़े-रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने की मांगगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (पंजाब केसरी) : गुरूग्राम की जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच की और से स्थानीय सेक्टर 4-7 चौक के पास फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोगों को मकर सक्रातिं के उपलक्ष्य मे गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस दौरान गरीबों में गर्म कपड़े लेने की होड़ सी मच गई। लेकिन संस्था के कार्यकर्ताओं ने उन सभी लोगों को पंक्तिबद्ध कर गर्म कपड़े दिए। संस्था के अध्यक्ष रणधीर राय ने बताया कि ये सभी गर्म कपड़े कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर से एकत्र कर लाए थे और आगे कंबल वितरण का कार्यक्रम है। जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के महामंत्री शम्भू प्रसाद ने बताया कि इस बार जबर्दस्त ठंड पड़ रही हंै। जिस वजह से फुटपाथ पर व झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को जिंदगी काटनी मुश्किल पड़ रही है। इस ठंड से बचाव के लिए नगर निगम की और से जो रैन बसेरे बनाए गए हैं वो काफी नहीं है। इतनी बड़ी आबादी वाले गुरुग्राम शहर में तो जगह-जगह रैन बसेरे खोले जाने चाहिए ताकि इस कड़ाके की ठंड में किसी को खुले आसमान के नीचे रात न गुजारनी पड़े। इस ठंड मे लोगो को कपड़े बाटंकर एक पुण्य का काम रहे है। जिससे गरीब लोगो की मदद हो सके। जिससे उन्हे इस ठण्ड़ से बचाया जा सके। महामंत्री शम्भू प्रसाद लोगो से अपील की हैं कि जितना आप लोगो से बन सके उनकी मदद करें। इन्होने कहा कि इस काम के लिए पुरी युवा से अपील करता हुं कि इसे अपनी जिम्मेवारी समझे और आगे आकर लोगो की मदद करे। गर्म कपड़ा वितरण के दौरान संस्था के संरक्षक अमिताभ कश्यप, सलाहकार एस पी सुमन, अध्यक्ष रणधीर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद, महामंत्री शम्भू प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविकांत, उपाध्यक्ष राजेश, सच्चितानंद, सुरेन्द्र प्रताप, साहेब सिंह, तिवारी जी, रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।नोट : खबर के साथ 14एसएटीबी6फोटो भी है।फोटो कैप्शन : गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण करते जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के कार्यकर्ता।ंछाया : सतबीर भारद्वाज
|