40 कुमारियों ने लिया राजयोग टीचर बनने का प्रशिक्षण
40 कुमारियों ने लिया राजयोग टीचर बनने का प्रशिक्षण गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ाव) : ब्रह्माकुमारीज़ के भोड़ा कलां स्थित ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में एक महीने तक चले राजयोग टीचर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 कुमारियों ने भाग लिया। काफी समय से ब्रह्माकुमारीज़ में राजयोग का अभ्यास कर रही कुमारियों को राजयोग प्रशिक्षिका बनने के लिए एक माह तक आध्यात्मिक एवं व्यवहारिक विषयों की गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियां प्रस्तुत की। सभी ने बहुत ही सुन्दर ढग़ से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी और शिक्षाओं को नाटक, गीत एवं कविता के द्वारा प्रस्तुत किया। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में कई ऐसे पल भी आये जब भावानाओं का सैलाब अपने चरम पर था। कार्यक्रम के अन्त में मुडक़े ना देख दिलबरो गीत पर किये गये नृत्य से तो मानो सभी की आँखें नम हो गई। ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने कुमारियों के प्रति अपने आर्शीवचन में कहा कि आपने जो कुछ भी यहाँ सीखा, उसे जीवन में निरन्तर बनाएं रखना। उन्होंने कहा कि मैं यही चाहती हूँ कि आप सभी बहनें परमात्मा के सच्चे संदेशवाहक बन सबके जीवन से दु:ख-अशान्ति को समाप्त करेंगे। सदैव त्याग-तपस्या और सेवा का जीवन बिताते हुए उच्च मापदंड स्थापित करेंगे।ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव बी. के. बृजमोहन जी ने अपने प्रेरणादाई वक्तव्य में कहा कि आप यहॉँ से एक उदाहरण बनके जाएं ताकि आपको देखकर ही लोगों को श्रेष्ठ जीवन बनाने की प्रेरणा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि दूसरों की निस्वार्थ सेवा ही वास्तव में हमारा लक्ष्य हो। जितना आकर्षणों से मु1त होंगे उतना ही आकर्षणमूर्त बनेंगे। महीने भर चले कार्यक्रम का सफल संचालन ओआरसी की सुनैना बहन ने किया।
|