लेफ्टिनेंट कर्नल की गाड़ी को बेंगलुरु भेजने के नाम पर ट्रांसपोर्टर ने की धोखाधड़ी
लेफ्टिनेंट कर्नल की गाड़ी को बेंगलुरु भेजने के नाम पर ट्रांसपोर्टर ने की धोखाधड़ी- ट्राले से भेजने की बजाए भेजी बाई रोड, कर्नाटक में हुई दुर्घटना गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव) : लेफ्टिनेंट कर्नल की गाड़ी गुरुग्राम से बेंगलुरु भेजने के नाम पर ट्रांसपोर्टर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। आरोप है कि कर्नल ने गाड़ी ट्रॉले से बेंगलुरु भेजने के लिए बुक की थी, लेकिन ट्रांसपोर्टर ने उनकी गाड़ी बाई रोड चला कर भेजी। जिससे कर्नाटक में दुर्घटना में हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अशोक नगर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल जगदीश ने शिकायत में कहा कि वह बेंगलुरु में रह रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने सेक्टर-5 थाना क्षेत्र के सोनू भारद्वाज की ट्रांसर्पोट के जरिए अपनी वेन्टो गाड़ी बेंगलुरु भेजने के लिए बुक की थी। यह गाड़ी ट्रॉले में लोड होकर जानी थी। इसके लिए 12300 रुपये किराया भी तय हुआ था। लेकिन उन्हें पता लगा कि ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी को ट्रॉले में लोड कर भेजने की बजाय ड्राइवर के जरिए बाई रोड चला कर भेजी है। इसका पता उन्हें तब लगा जब गाड़ी की कर्नाटक में दुर्घटना हो गई। इस संबंध में इलिका थाना में मामला दर्ज है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी की सर्पुदारी करवाने के लिए उनसे एक सप्ताह की पावर ऑफ अटॉरनी भी ली थी जिसके बाद उसने गाड़ी अदालत के जरिए छुड़वा दी। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर-5 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
|