निशुल्क शिविर में 500 महिलाओं ने कराई स्वास्थ्य की जांच
निशुल्क शिविर में 500 महिलाओं ने कराई स्वास्थ्य की जांचगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):गुरुग्राम के आर्टेमिस हॉस्पिटल तथा पार्थ फाउंडेशन के सहयोग से आज टेक चंद नगर स्थित शांति निकेतन स्कूल में महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज आयोजित इस शिविर में लगभग 500 महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। शिविर में हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयर पर्सन गार्गी कक्कड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व वहां उपस्थित महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाई और वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जरूरी है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान अधिक रखें । उन्होंने कहा कि एक परिवार की नींव महिला पर टिकी होती है और यदि यह नींव ही मजबूत नहीं होगी तो समाज के अस्तित्व को ही खतरा उत्पन्न हो सकता है । उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर महिलाओं में एनीमिया की बीमारी ज्यादा सामने आ रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वह एक संतुलित आहार लें और अपने भोजन में अधिक से अधिक पोषक तत्वों को शामिल करें।शिविर में शांति निकेतन स्कूल के निदेशक श्री आर एस दहिया ने कहा की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि महिलाओं को डाइट प्लान सहित अन्य रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आर्टेमिस हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम व अन्य स्टाफ सहित पार्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर समाज सेवी सचिन राष्ट्र दहिया तथा पार्थ फाउंडेशन से उषाए किशन एआंताए विशाल वकपिल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।नोट : खबर के साथ 22एसएटीबी2फोटो भी है।फोटो कैप्शन : निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जांच करवाती महिलाएं।छाया : सतबीर भारद्वाज
|