साइबर सिटी के हर वार्ड में लगने चाहिए 800 पेड़ : चेयरमैन चौहान
साइबर सिटी के हर वार्ड में लगने चाहिए 800 पेड़ : चेयरमैन चौहानगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):आज नगर परिषद के चैयरमैन कल्याण सिह चौहान कहा कि मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। प्रदूषण मुक्त हरियाणा बनाना है। आज चैयरमैन ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि परिवार का एक सदस्या एक पौधा भी लगाता । नगर परिषद के चैयरमैने कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों को भी आग्रह किया है कि वो अपने अपने क्षेत्रों के अंदर कम से कम 800-800 पेड़ अवश्य लगवाएं जिनमें पीपल के पेड़ों की संख्या ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि वो हमें 24 घंटें आक्सीजन देता है। श्री कल्याण सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास कार्य कराना है और पेड़ लगाकर प्रदूषण खत्म करने का है। कल्याण सिंह ने हर जिला परिषद के वार्डों में घूम रहे हैं और अपने दौरों के दौरान नुक्कड़ सभाएं भी संबोधित कर रहे हैं। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। जिला परिषद के चेयरमैन की अब ग्रामीण भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं कि वास्तव में श्री चौहान ने जो कार्य कराए हैं वे ऐतिहासिक हैं। आज जानकारी देते हुए बताया कि यह विकास कार्यों में सबसे बड़ा योगदान सीएम खट्टर और पीएम मोदी का है। आज गुरुग्राम में चारों तरफ विकास कार्य दीख रहे हैं जो पिछली सरकारों में दूर तक नहीं दिखाई देता था। उन्होंने कहा कि वास्तव में सीएम खट्टर ने ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं जिसकी चारों तरफ प्रशंसा करनी चाहिए। नोट : खबर के साथ 22एसएटीबी9फोटो भी है।फोटो कैप्शन : नगर परिषद के चैयरमैन कल्याण सिह चौहान।छाया : सतबीर भारद्वाज
|