81 लोगों ने कराई नि:शुल्क शिविर में स्वास्थ्य की जाँच
81 लोगों ने कराई नि:शुल्क शिविर में स्वास्थ्य की जाँच-15 लोगों ने ली व्यसनमुक्त होने की प्रतिज्ञा-सकारात्मक चिन्तन ही व्यसनमुक्त जीवन का मूल आधारगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):ब्रह्माकुमारीज़ एवं होंडा मोटरसाइकिल के तत्वाधान में गाँव गुगाना के पंचायत भवन, गुरूग्राम में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हुआ। १० से २ बजे तक आयोजित शिविर में 81 लोगों के द्वारा स्वास्थ्य जाँच कराई गई। स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ सभी को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। 15 लोगों को व्यसनमुक्ति की दवाई के साथ प्रतिज्ञा भी कराई गई। शिविर में लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कई जानकारियां दी गई। शिविर में विशेष रूप से दिल्ली से डा. टी.एम. अग्रवाल, पटौदी से डा. अमित यादव एवं डा. सपना यादव तथा ओ.आर.सी. से डा. दुर्गेश ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए डा. दुर्गेश ने कहा कि नशे से हमारे तन और मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे का गुलाम व्यक्ति अच्छाई और बुराई का सही निर्णय नहीं कर पाता। समाज में अधिकतर अपराध नशे की लत में किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें नशे की गुलामी से मुक्त होना है तो मन को सकारात्मक कार्यों में लगाना जरूरी है। नशे का मूल कारण मन के नकारात्मक विचार हैं। ब्रह्माकुमारीज़ की राजयोग प्रशिक्षिका बी. के. मंजु ने आध्यात्मिक जीवन का महत्व बताते हुए कहा कि स्वयं के अस्तित्व की असली पहचान न होने के कारण ही मानव गलत रास्ते अपनाता है। गाँव के सरपंच राजपाल ने भी शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से लोगों में जागृति आती है। आध्यात्मिक एवं व्यसनमुक्ति प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगों नेे अनेक बातों की जानकारी हासिल की। शिविर में बी. के. वन्दना, कावेरी, हरीश, गणेश, संजीत, शशी एंव शुभम का विशेष सहयोग रहा।नोट : खबर के साथ 23एसएटीबी1फोटो भी है।फोटो कैप्शन :नि:शुल्क शिविर में जांच करवाते लोग।छाया : सतबीर भारद्वाज
|